रविवार को इसराइल की केरेम शालोम चौकी को ग़ज़ा से रॉकेट जाने के बाद बंद कर दिया गया है. इस रॉकेट हमले में कम से कम दस लोग घायल हुए हैं
हमास का कहना है कि ग़ज़ा में संघर्ष विराम और इसराइली बंधकों की रिहाई के लिए क़ाहिरा में जारी वार्ता समाप्त हो गई है.
हमास ने कहा है कि अब उसका प्रतिनिधिमंडल क़तर जाएगा जहां वह हमास के राजनीतिक नेतृत्व से चर्चा करेगा.
इस शांति वार्ता के बारे में जानकारी रखने वाले एक अधिकारी ने बताया है कि सीआईए के निदेशक विलियम बर्न्स भी क़तर जा रहे हैं.
वहीं एक शीर्ष अधिकारी ने अपना नाम न ज़ाहिर करते हुए बताया कि यह बातचीत भी नाकाम होने के करीब पहुंच गई है.
हमास के नेता इस्माइल हानिये और इसराइल के प्रधानमंत्री बेन्यामिन नेतन्याहू ने एक दूसरे को वार्ता के नाकाम रहने के लिए ज़िम्मेदार बताया है.
रविवार को ग़ज़ा और इसराइल के बीच केरेम शेलोम चौकी पर हुए रॉकेट हमले में कम से कम दस लोग घायल हो गए हैं. ये हमला ग़ज़ा की तरफ़ से किया गया है.
ये चौकी उन चुनिंदा रास्तों में से एक है जहां से ग़ज़ा के भीतर राहत सामग्री पहुंच रही है.
इसराइली सैन्य बलों के मुताबिक़ दक्षिणी ग़ज़ा में रफ़ाह चौकी के पास से दस प्रोजेक्टाइल दागे गए.
जहां से हमला हुआ वो जगह केरेम शेलोम चौकी से क़रीब 3.6 किलोमीटर दूर है.
इसी बीच इसराइल के तेल अवीव शहर में सरकार के ख़िलाफ़ व्यापक प्रदर्शन हुए हैं.
प्रदर्शनकारी इसराइली सरकार से बंधकों को छुड़वाने की मांग कर रहे हैं.