कंगना रनौत के भविष्य को लेकर अटकलें लग रही हैं. कई लोगों को लगता है कि अब वो पूरी तरह से राजनीति के लिए समर्पित रहेंगी. वहीं कुछ उनकी राजनीतिक प्रतिबद्धता पर सवाल उठाते हैं. इन लोगों का कहना है कि अगर कंगना चुनाव नहीं जीतीं तो वापस फिल्मों का रुख करेंगी.
हिमाचल की मंडी लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी कंगना रनौत फिल्म इंडस्ट्री नहीं छोड़ेंगी. ऐसा उन्होंने कहा है. राजनीति में आने से पहले मशहूर अभिनेत्री रहीं कंगना रनौत अपने एक और बयान को लेकर सुर्ख़ियों में हैं. इसमें उन्होंने साफ संकेत दिया है कि चुनाव के तुरंत बाद वो फिल्मों में काम करना बंद नहीं करेंगी.
कंगना रनौत ने न्यूज एजेंसी ANI को इंटरव्यू दिया है. इसमें उनसे पूछा गया था कि क्या राजनीति के लिए वो फिल्म इंडस्ट्री छोड़ देंगी. जवाब में उन्होंने कहा,
“मैं अभी इंडस्ट्री नहीं छोड़ सकती क्योंकि मेरी बहुत सारी फ़िल्में पेंडिंग हैं.”
दरअसल कंगना रनौत के भविष्य को लेकर अटकलें लग रही हैं. कई लोगों को लगता है कि अब वो पूरी तरह से राजनीति के लिए समर्पित रहेंगी. वहीं कुछ उनकी राजनीतिक प्रतिबद्धता पर सवाल उठाते हैं. इन लोगों का कहना है कि अगर कंगना चुनाव नहीं जीतीं तो वापस फिल्मों का रुख करेंगी. ये दावा करने वालों में उनके सियासी विरोधी भी शामिल हैं. मंडी से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रहे विक्रमादित्य सिंह ने कंगना पर आरोप लगाया था कि वो ‘इम्पोर्टेड’ कैंडिडेट हैं जो चुनाव हार कर मुंबई वापस चली जाएंगी. अब कंगना के फिल्म वाले बयान के बाद कांग्रेस प्रत्याशी के दावे को हवा मिल सकती है.