अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने इस हफ़्ते दुनिया के सबसे अहम रणनीतिक रिश्ते को हिलाकर रख दिया.
ये एक टीवी इंटरव्यू के दौरान हुआ. बाइडन से पूछा गया था कि क्या होगा अगर इसराइल ने रफ़ाह में हमले की योजना पर अमल किया. बाइडन का जवाब था- मैं हथियार सप्लाई नहीं करूंगा.
हथियार- अमेरिका और इसराइल की जुगलबंदी का आधार रहे हैं. मगर चार दशकों में ऐसा पहली बार हुआ है जब उनके रिश्ते में एक दरार नज़र आ रही है.
बाइडन पर अपने देश के अंदर से और बाहर से दुनिया का भी दबाव था कि वो ग़ज़ा में बिगड़ते जा रहे मानवीय संकट और लगातार जा रही आम लोगों की जान बचाने में मदद करें.आख़िरकार उन्होंने संयम तोड़ते हुए पूरे मध्य पूर्व में अपने सबसे क़रीबी रणनीतिक सहयोगी इसराइल को भेजी जा रही हथियारों की खेप रोक दी.