छपरा। सारण जिले के मढौरा थाना क्षेत्र के लेरुआ गांव में शादी के चौथे दिन ही प्रेमी संग एक दुल्हन फरार हो गयी। फरार दुल्हन के ससुर ने मढौरा थाने में एक केस दर्ज कराया है। इसमें दुल्हन के ऊपर 17 थान जेवर और 40 हजार रुपये नकद लेकर अपने प्रेमी संग भागने का आरोप लगाया गया है।
प्राप्त जानकारी और पुलिस सूत्रों के अनुसार लेरूआ निवासी मनोज यादव के पुत्र गुड्डू यादव की शादी पिछले 18 अप्रैल को चंदा निवासी योगेंद्र राय की बेटी नीतू कुमारी के साथ हुई थी। शादी को अभी चार दिन ही बीते थे कि 22 अप्रैल की रात नीतू अपने गांव के ही प्रेमी रविंद्र राय उर्फ बुलेट के साथ जेवर और नकद लेकर शादी की नीयत से भाग गई।
इस मामले में दुल्हन के ससुर मनोज यादव के बयान पर मढौरा थाने में एक केस दर्ज किया गया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक जिस लड़के के साथ दुल्हन शादी के चार दिन बाद फरार हुई है वह लड़का पेशे से ड्राइवरी का काम करता है। यह ड्राइवर मढौरा के कई रसूखदार लोगों की गाड़ी चलाने के साथ-साथ कभी-कभार मढौरा थाने की भी गाड़ी चलाया करता था