Heeramandi: संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज ‘हीरामंडी द डायमंड बाजार’ ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो चुकी है। इस सीरीज को रिलीज किए हुए एक सप्ताह का समय बीत चुका है। इसके बावजूद भी ये सीरीज चर्चा में बनी हुई है। इस सीरीज में मनीषा कोइराला, ऋचा चड्ढा, अदिति राव हैदरी, संजीदा शेख, शरमिन सेगल नजर आईं। अपने दमदार किरदारों से हीरामंडी (Heeramandi) की हसीनाओं ने लाइमलाइट लूटने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी। वहीं सीरीज के कई सीन्स ऐसे भी हैं जो सबसे ज्यादा चर्चा में रहे हैं। चलिए आपको बताते हैं हीरामंडी के सबसे ज्यादा चर्चा में रहने वाले सीन्स।
1.मनीषा कोइराला का रेप सीन
मनीषा कोइराला ने वेब सीरीज हीरामंडी (Heeramandi) द डायमंड बाजार में मल्लिकाजान का किरदार निभाया है। सीरीज के सेकंड लास्ट एपिसोड में मल्लिकाजान का रेप सीन दिखाया गया है, जो सबसे ज्यादा चर्चा में रहा। इस सीन ने वेब सीरीज में सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरी हैं। मल्लिकाजान के इस एपिसोड का आलम ये है कि इसे 7 की रेटिंग मिली है।
2.शेखर सुमन का ओरल सेक्स सीन
हीरामंडी (Heeramandi) में शेखर सुमन का ओरल सेक्स सीन सबसे ज्यादा चर्चा में रहा। नशे में धुत जुल्फिकार यानी शेखर सुमन एक सीन में चलती बग्गी में टॉयसेट करना हो या फिर हवा में ओरल सीन। इस सीन में ये होता है कि शेखर सुमन ओरल सीन करते हैं जिसमें वो शराब में धुत होते हैं। वो हवा में ओरल सीन करते हैं क्योंकि उन्हें पता ही नहीं होता कि मनीषा कोइराला कहां बैठी हैं। हालांकि मनीषा उनकी पीठ के पीछे बैठा रहती हैं।
3.सोनाक्षी सिन्हा की नथ उतराई
हीरामंडी (Heeramandi) में सोनाक्षी सिन्हा ने डबल रोल निभाया है। सीरीज के एक सीन में फरीदन यानी सोनाक्षी अपनी नथ उतराई कराने के लिए कहती है। तो वहां मौजूद सब कहते हैं कि नथ उतराई सिर्फ कुंवारी लड़कियों की होती है। उसकी नहीं जिसने कई लोगों के साथ संबंध बनाए हो। इस पर फरीदन कहती हैं कि मैं करूंगी जिसमें दम हो रोक ले। हालांकि इस पर बड़ी आपा फरीदन का कुंवारापन जांच करने के लिए कहती है जिससे फरीदन गुस्से में आ जाती है और खुद ही अपने कपड़े ऊपर उठा देती है।
4.अदिती राव हैदरी
बॉलीवुड एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी ने हीरामंडी (Heeramandi) द डायमंड बाजार में बिब्बोजान का किरदार निभाया है। उनका किरदार एक तरह से सिड्यूस करने वाला रहा है। चाहे आग की लपटों में घिरना हो या पुलिस वाले की गोद में बैठना हो या फिर फरदीन खान के साथ बेड पर रोमांस का तड़का लगाना हो उनके ये सीन काफी चर्चा में रहे हैं।
5.आजादी की लड़ाईहीरामंडी
Heeramandi) द डायमंड बाजार का आखिरी एपिसोड यानी आठवां एपिसोड थोड़ा अधूरा पर चर्चा में रहा। इस सीन में सभी तवायफ अपने आपसी मतभेदों को भुलाकर आजादी की जंग लड़ने इक्ट्ठा हो जाती हैं। सभी अपने-अपने कोठे से बाहर निकलती हैं,जो वाकई देखने लायक था। इस सीन के बाद से लोग इसके अगले सीजन का इंतजार भी कर रहे हैं।