छपरा : दिघवारा पुलिस ने शनिवार को गुप्त सुचना के आधर पर छापेमारी कर थाना क्षेत्र के ईसूपुर दियरा क्षेत्र से छापेमारी कर मोटर साइकिल पर लदे कुल 140 लीटर देशी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है। सारण के एसपी ने जारी प्रेस विज्ञाप्ति में बताया की दिघवारा थाना पुलिस को गुप्त सुचना मिली की थाना क्षेत्र के ईसूपुर दियरा क्षेत्र से शराब की तस्करी हो रही है. पुलिस ने करवाई करते हुए छापेमारी कर मोटरसकिल पर लदे कुल 140 लीटर देशी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार तस्कर थाना क्षेत्र के नवलटोला निवासी तपेश्वर राय के पुत्र चंदन कुमार बताया गया है। उसको बिहार मधनिषेध एवं उत्पाद अधि0 दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। छापेमारी दल में दिघवारा थाना अध्यक्ष एवं अन्य पुलिस बल के जवान शामिल थे।