बताया जा रहा है कि बच्ची लिफ्ट से नीचे खेलने जा रही थी. तभी दूसरे फ्लोर पर लिफ्ट रुकती है. वीडियो (viral video) में देखा जा सकता है, अचानक से एक कुत्ता लिफ्ट के अंदर घुसता है (Dog attacks girl).
नोएडा (Noida, UP) में एक बच्ची सोसायटी की लिफ्ट में थी. तभी उस पर एक कुत्ता लपका (Dog attacks girl). और बच्ची को नोच लिया. जिसके बाद कुत्ते को एक शख्स ने बाहर निकाला. लिफ्ट के सीसीटीवी फुटेज (CCTV footage) में बच्ची डरी हुई नजर आ रही है. जो अपने हाथ पर काटने के निशान देखने की कोशिश कर रही है.
रिपोर्ट के मुताबिक मामला नोएडा सेक्टर 107 की ‘लोटस 300’ सोसायटी का है. सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि घटना 3 मई, रात करीब 9 बजे की है. बताया जा रहा है कि बच्ची लिफ्ट से नीचे खेलने जा रही थी. तभी दूसरे फ्लोर पर लिफ्ट रुकती है. वीडियो में देखा जा सकता है, अचानक से एक कुत्ता लिफ्ट के अंदर घुसता है. और बच्ची पर लपक पड़ता है. जिसके बाद एक शख्स उसे लिफ्ट से भगाता है.
इसी बीच बच्ची हड़बड़ी में लिफ्ट का दरवाजा बंद करने की कोशिश करती है. लेकिन कुत्ता एक बार और लिफ्ट में घुसने लगता है. पर घुस नहीं पाता. लिफ्ट का दरवाजा बंद होने के बाद बच्ची सहमी हुई लिफ्ट के कोने में खड़ी रहती है. और कुछ देर बाद अपने हाथ पर काटने के निशान देखने की कोशिश करती है.
अब इस मामले को लेकर बच्ची की मां मोनिका अग्रवाल ने डॉग ऑनर के खिलाफ शिकायत भी की है। फिलहाल सोसायटी की तरफ से कोई बयान नहीं आया है. लेकिन वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर लोग अलग-अलग मत रख रहे हैं.