Dewas News Today: दो दलों के बीच हुयी बहस, अफरातफरी के माहौल में हुयी चाकूबाजी,यह घटना मंगलवार की रात 9 बजे की है जहा शहर में अलग-अलग जगह चाकूबाजी में 8 लोग घायल हो गए, जिससे जिला अस्पताल में पहुंचने पर अफरातफरी का माहौल बन गया। थाना औद्योगिक क्षेत्र की एक फैक्ट्री के सामने दो पक्षों के बीच बहस के बाद चाकूबाजी हो गई, जिसमें एक पक्ष के चार और दूसरे पक्ष के 3 लोग घायल हो गए।
जाने पूरा मामला
Dewas News Today: टीआई अजय चानना ने बताया दो पक्षों के बीच चाकूबाजी में अजय, संदीप,संजय और शशांक घायल हो गए, जबकि दूसरे पक्ष के बृजेंद्र और उसके दो साथियों को चाकू लगे हैं। सभी घायलों को जिला अस्पताल उपचार के लिए भेजा गया है विवाद नशे के बाद हुआ है। दोनों तरफ से कायमी की जाएगी। दूसरे पक्ष के बृजेंद्र और उसके तीन साथियों को चाकू लगे हैं। दोनों पक्ष के घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया है।