छपरा। छपरा में अपराधियों का हौसला बुलंद है। अपराधियों ने ट्रेन में हथियार के बल पर तीन यात्रियों से लूटपाट की घटना को अंजाम दिया है। घटना पूर्वोतर रेलवे के छपरा-बलिया रेलखंड पर गौतमस्थान स्टेशन के समीप हुई है। जहां गौतमस्थान और छपरा स्टेशन के बीच करीब 1 बजे ट्रेन संख्या 15268 डाउन अंत्योदय एक्सप्रेस ट्रेन सिग्नल पर खड़ी थी। गाड़ी के पीछे तीसरा सामान्य कोच में तीन से चार अज्ञात बदमाश हथियार से लैश होकर चढ़ गये फसूली और देशी कट्टा का भय दिखाकर तीन यात्रियों का सामान 2 मोबाइल तथा नगद 700-800 रूपये लूट लिया गया।
इस संबंध में छपरा जीआरपी थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। घटना की सूचना मिलते रेल एसपी डॉ. कुमार आशिष ने सोनपुर रेल डीएसपी मो. शाहकार खां के नेतृत्व में एसआईटी टीम का गठन कर दिया है।
गठित एसआईटी टीम के द्वारा अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। घटना के बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए छापेमारी किया गया है।एसआईटी टीम में आरपीएफ के सहायक सुरक्षा आयुक्त मुकेश कुमार पवार, छपरा रेल पुलिस निरीक्षक दिनेश कुमार साहू, सोनपुर रेल पुलिस निरीक्षक वीरबल राय, छपरा जीआरपी रेल थानाध्यक्ष मो. शाहिद अनवर अंसारी, तकनीकि शाखा प्रभारी विकास कुमार आजाद, रेल थानाध्यक्ष छपरा कचहरी विकास कुमार सिंह, तकनीकी शाखा रेल मुजफ्फरपुर अमित रंजन शामिल है।