आगरा: उत्तरप्रदेश से हर दिन गजब के कारनामे सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते है। ऐसा ही एक और मामला इन दिनों सोशल मीडिया पर सुर्खियों में है। मामला पांच रूपये के क पैकेट का है। के बीच बीबी ने अपने पति से इस तरह नाराज हो गई है कि अब बात तलाक तक पहुंच गई है। मामले के बाद पूरे गांव में यह मुद्दा चर्चा का विषय बना हुआ है।
पति ने अपनी पत्नी पर आरोपी लगाया हुआ है कि वह रोजाना उनसे से मांगती थी। व्यक्ति हर दिन अपनी पत्नी के के लिए Kurkure लाकर परेशान हो गया हुआ था। ना मिलने से नाराज पत्नी ने पति की शिकायत थाने में भी कर दी है। यहां तक कि तलाक तक की नौबत आ गई है। फिलहाल पुलिस ने दोनों की बातें सुनकर उन्हें परिवार परामर्श केंद्र भेज दिया है। जहां दोनों की काउंसलिंग की गई। पति-पत्नी को अगली तारीख दे दी गई है। साथ ही आपस में ही सुलह करने की भी नसीहत दी गई है।
पूरा मामला शाहगंज थाना के दायरे में आने वाली एक बस्ती का बताया जा रहा है जहां पर लड़की की शादी सदर थाना के दायरे में आने वाले एक क्षेत्र के युवक से हुइ है। 2023 में दोनों की शादी हिंदू रिवाज के संपन्न हुई थी। जानकारी के मुताबिक शादी के शुरुआती दिनों में सबकुछ ठीक चल रहा है। लेकिन पत्नी की अधिक खाने की आदत वजह से पति परेशान हो गया। इसे लेकर दोनों के बीच कहासुनी भी होने लगी।
आरोप है कि जब भी पति ऑफिस ने के लिए घर से निकलता था तब उसकी बीवी लाने की डिमांड करती थी। लेकिन एक दिन वह Kurkure लाना भूल गया। इस बात से पत्नी नाराज हो गई। को लेकर पत्नी-पत्नी के बीच लड़ाई हो गई। वहीं, इससे नाराज होकर बीवी मायके चली गई और पिछले डेढ़ महीने से मायके में ही है। हाल ही में उसने थाने पहुंचकर पति की शिकायत दर्ज कराई।